धनबाद(DHANBAD): कोयले की राजधानी धनबाद में कोयला क्षेत्र का जनजीवन और स्थानीय लोगों के जीने के तरीके की झलक दिखाने के लिए प्रदर्शनी लगाई जा रही है.धनबाद में आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रदर्शनी में यह सब दिखेगा. यह प्रदर्शनी 12 एवं 13 अप्रैल को आम लोगों के लिए खुली रहेगी. कोयलांचल के कला प्रेमियों में इस प्रदर्शनी को लेकर काफी उत्साह है. शिल्पराज एकेडमी ऑफ फाईन आर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन धनबाद के कला भवन में 12 अप्रैल को होगा. इस प्रदर्शनी में कोयलांचल के ऐतिहासिक अद्भुत नजारे देखे जा सकेंगे. बीसीसीएल के सीएमडी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. कोयलांचल के कला प्रेमियों के लिए एक सुखद खबर है.
प्रदर्शनी में शिल्प राज अकादमी के संस्थापक राजीव अग्रवाल के द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा. जिनमें कोयला क्षेत्र और स्थानीय जनजीवन की झलक देखने को मिलेगी. प्रदर्शनी के दूसरे दिन 13 अप्रैल 2025 को एक "सिट एण्ड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा. प्रतियोगिता स्टैंडर्ड 2 से लेकर स्टैंडर्ड 11 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. यह आयोजन धनबाद की सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments