टीएनपी डेस्क: पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे बेहतर और पवित्र माना जाता है, मगर हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं.
आपको बताते चलें कि ताजा मामला चतरा जिले का है. यहां मामूली घरेलू विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक दसूरे को जान लेने पर उतारू हो गए।. दोनों के बीच मारपीट भी कुछ इस कदर हुई कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. चतरा की रहनेवाली नेहा परवीन के साथ जब उसके पति ने मारपीट की तो वह भी गुस्से में आकर पति मोहम्मद रिजवान की गर्दन ही काट डाली. इससे उसके सांस नली तक कट गई है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना चतरा शहर के अंसार नगर मुहल्ला की है.
मारपीट की घटना में पत्नी नेहा परवनी भी घायल है. उसका सिर फट गया है और शरीर पर कई जगह गंभीर चोट बनी हुई है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भी रेफर कर दिया है. मुहल्ले वालों ने बताया कि पति- पत्नी के बीच हमेशा विवाद होते रहता था. कई बार पहले भी दोनों मारपीट कर चुके हैं.
Recent Comments