गोड्डा (GODDA): जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में एक 65 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान सोना भानु खातून के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार रात की है, जब वह अपनी चार साल की पोती के साथ घर में अकेली सोई हुई थीं.
सुबह जब महिला देर तक नहीं उठीं, तो ग्रामीणों ने घर में जाकर देखा और उन्हें मृत अवस्था में पाया. उनके गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे. इस घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार, मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं. एक बेटा जेल में बंद है, जबकि दूसरा मानसिक रूप से अस्वस्थ है. दोनों बेटियां दिल्ली में रहकर काम करती हैं, जिसके चलते महिला अपनी छोटी पोती के साथ गांव में अकेली रहती थीं.
घटना की सूचना मिलते ही बोआरीजोर थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की. बाद में महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है. एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि यह गला रेतकर हत्या का मामला है और पुलिस जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लेगी.

Recent Comments