गुमला(GUMLA): जिले में झारखंड राज्य आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा दीपावली में उपयोग की जाने वाले सामानों की बिक्री के लिए प्रशासन की सहयोग से स्टॉल लगाया गया. इसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से आई महिलाओं ने अपने समूह द्वारा बनाई गई सामानों की बिक्री की.

उपायुक्त सुशांत गौरव ने किया उद्घाटन

बता दें कि स्टॉल का विधिवत उद्घाटन जिला के उपायुक्त सुशांत गौरव ने किया. स्टॉल में दीया के साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति, करंज का तेल सहित अन्य सामानों की बिक्री की जा रही है. इन सभी सामानों का उपयोग दीपावली में होता है. वहीं, उद्घाटन के बाद डीसी ने कहा कि इन महिलाओं के सामानों की बिक्री के साथ ही लोगों को इनके हुनर का भी पता चले इसी उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है.

महिलाओं के आय में होगी वृद्धि

वहीं, उद्घाटन के मौके पर जेएसएलपीएस के पदाधिकारी रिजवान खातून ने कहा कि पूर्व से ही उनकी महिला समुह कई तरह के सामानों का निर्माण करती आ रही है लेकिन इस बार प्रशासन की ओर से शहर में स्टॉल दिया गया है. इससे उनकी आय में वृद्धि होगी, जिसका सीधा फायदा महिलाओं को मिलेगा. वहीं, स्टॉल लगाने वाली महिलाओं ने कहा कि कल तक वे सामानों को बनाकर ब्लॉक स्तर पर बेचती थी लेकिन अब प्रशासन जिस तरह से उन्हें प्रमोट कर रहा है, उससे वे काफी खुश है.

रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला