जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):लौहनगरी जमशेदपुर में एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस की मनमानी देखने को मिली है, जहां ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी से गिर पड़ी और घायल हो गई.घटना के बाद लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिला और लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दो बार धक्का देकर गिराया
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र के जी हॉस्टल के पास शनिवार को गोलमुरी ट्रैफिक थाना की पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला के साथ बड़ी घटना घट गई. जहा एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ स्कूटी से वहां से गुजर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर वह घबरा गई और स्कूटी मोड़कर वापस जाने लगी. इसी बीच गोलमुरी ट्रैफिक थाना के सिपाही कमलेश राय ने उसे रोकने की कोशिश में दौड़ते हुए स्कूटी को धक्का दे दिया, जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी. महिला के गिरते ही सिपाही घबरा गया और वहां से भाग निकला.
आक्रोशित लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की
बताया जा रहा है कि जब महिला दोबारा उठकर स्कूटी स्टार्ट कर आगे बढ़ने लगी, तभी कुछ अन्य पुलिसकर्मी फिर से उसके पास पहुंचे और पीछे से स्कूटी को धक्का दे दिया. इस दौरान महिला फिर से गिर गई और घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की.
स्थिति देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी भाग निकले
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई निंदनीय है और महिला के साथ इस तरह का बर्ताव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. फिलहाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में रोष देखा जा रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments