रांची (RANCHI): झारखंड में जमीन कारोबारियों के बल्ले-बल्ले हैं. अगर आपकी कहीं जमीन है, तो उसकी निगरानी करते रहें. क्या पता कब कोई उसे फर्जी कागज बनवाकर बेच दे और आपको उसे वापस लेने के लिए अदालत के चक्कर लगवाने पड़ें. क्योंकि ये जमीन के दलाल सरकारी जमीन का भी कब्जा करने से नहीं चूकते हैं. ऐसा धंधा राजधानी के आसपास ही हो रहा है. आजकल एक पत्र मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने रजिस्ट्रार को अपना दर्द बताया है. ताजा मामला रांची के गेतलातु गांव से सामने आया है.
अवैध ढंग से हो रही प्लाट की खरीद-बिक्री
गेतलातु की दो महिलाओं ने रांची रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है. इनके नाम राजकुमारा देवी और कुंडल देवी हैं।
पहला केस
राजकुमारा देवी ने लिखा है कि उनके पुरखों की जमीन को गलत तरीके से बेचा जा रहा है. जिसका खाता नं 55 का प्लॉट नं 93,94,102 और खाता नं-80 का प्लॉट नं 155 व 333 में है। उन्होंने लिखा है कि इस जमीन को लेकर व्यवहार न्यायालय रांची में केस भी चल रहा है. जिसका टाइटल सूट नं 153/ 2005 है.
दूसरा केस
कुंडल देवी भी जमीन दलालों की हरकतों से परेशान हैं. उन्होंने भी रजिस्ट्रार को आवदेन देकर उनके पलट की अवैध तरीके से हो रही खरीदारी और रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग की है. जिसमें उन्होंने अपने खाता नं-55 के प्लॉट नं 93,94,102 और खाता नं-80 के प्लॉट नं 155 और 333 जिक्र किया है.
Recent Comments