रांची(RANCHI): हज़ारीबाग के कई होटलों में शराब और देह व्यापार का खेल चल रहा था. बड़ी संख्या में लड़कियों को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हज़ारीबाग के दर्जनों होटलों में छापेमारी की गई. जब कमरों की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. अंदर कई लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले.
दरअसल कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि हजारीबाग शहर के रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित कुछ होटलों एवं रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, छह दंडाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल ने एक साथ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में पाया गया कि कुल 06 होटलों (होटल सिद्धि विनायक, होटल स्पाइसी विला, होटल 2-एट, होटल वर्णिका, होटल 7-डेज़ एवं होटल रुक्मणी) में होटल संचालक बिना किसी पहचान पत्र या रजिस्टर एंट्री के पैसे लेकर मात्र 1-2 घंटे के लिए कमरे उपलब्ध करा रहे थे. होटल संचालकों द्वारा गर्भनिरोधक आदि भी उपलब्ध कराए जा रहे थे.
इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग अमित आनंद (आईपीएस) के नेतृत्व में 06 दंडाधिकारियों, 12 पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल के साथ सभी 06 होटलों में एक साथ छापेमारी की गई.
छापामारी के क्रम में :
- कुल 30 कपल्स को पकड़ा गया, जिन्हें उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया.
- 17 होटल संचालक/मैनेजर/स्टाफ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
- अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर के आदेश पर सभी 06 होटल एवं रेस्टुरेंट को सील कर दिया गया है.
बरामदगी
- रजिस्टर – 16
- लैपटॉप – 01
- मोबाइल – 19
- डीबीआर – 05
- कंडोम – 43
- डायरी – 02
- नकद – ₹41,050/-
- स्लीप/रसीद – 02 पीस
- कार (स्विफ्ट डिजायर) – 01
- ऑनलाइन भुगतान के कई स्क्रीनशॉट
गिरफ्तार अभियुक्त (कुल-17)
- अजय कुमार (होटल संचालक) पिता जयप्रकाश मेहता, हजारीबाग
- धीरज कुमार (भाई) पिता जयप्रकाश मेहता, हजारीबाग
- शिशु कुमार (मैनेजर) पिता जमुना मेहता, हजारीबाग
- नवीन कुमार (सर्वे कर्मी) पिता जगदेव दास, गिरिडीह
- विशाल कुमार पिता रघुनन्दन साव, हजारीबाग
- रंजीत कुमार (होटल संचालक) पिता लखनलाल मेहता, ईचाक
- अजय कुमार (होटल संचालक) पिता हरि महतो, ईचाक
- अंशु कुमार (होटल संचालक) पिता शशि कुमार मेहता, ईचाक
- युवराज मेहता (मैनेजर) पिता लक्ष्मण मेहता, ईचाक
- अजीत कुमार गुप्ता पिता खगेश्वर प्रसाद, हजारीबाग
- शुभम कुमार (मैनेजर) पिता बालगोविंद प्रसाद, हजारीबाग
- बब्लु कुमार (स्टाफ) पिता राजकुमार साव, बड़कागांव
- जयन्त मांझी (मैनेजर) पिता साधूचरण मांझी, पुरुलिया (प. बंगाल)
- रामदेव कुमार महतो (स्टाफ) पिता साईनाथ महतो, हजारीबाग
- दिलीप कुमार (मैनेजर) पिता अर्जुन साव, हजारीबाग
- शुभम कुमार (स्टाफ) पिता धनंजय प्रसाद, हजारीबाग
- संजय कुमार साव (स्टाफ) पिता स्व. लखी साव, गिरिडीह
गिरफ्तार होटल मालिक/संचालकों एवं मैनेजरों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या-141/25, दिनांक-20.08.2025 दर्ज किया गया है. धारा – 292/296/318(4)/338/336(3)/61(2) BNS एवं 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की अपील
हजारीबाग पुलिस स्पष्ट करना चाहती है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि भविष्य में भी ऐसे कृत्यों की सूचना मिलती है तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments