रांची(RANCHI): झारखंड में 2024 चुनाव से पहले आजसू अपनी सियासी पिच को तैयार करने में जुटी है.24 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके इसे लेकर पार्टी सुप्रीमो से लेकर एक-एक कार्यकर्ता को रणनीति के तहत जमीन पर काम करने का निर्देश दिया है.इसी कड़ी में हर दिन केंद्रीय कार्यालय में सैकड़ो लोग पार्टी कका दामन थाम रहे है. आज की बात करें तो अशोक कुमार नाग जो पैसे से एक प्रोफेसर है.अपने दर्जनों साथी प्रोफ़ेसर और अन्य लोगों के साथ पार्टी का दामन थामा है.सभी का पार्टी में स्वागत पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी का पट्टा और माला पहना कर किया है.
इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी एक विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. जिससे माटी की रक्षा हो सके जल जंगल जमीन की रक्षा हो सके. उस विचारधारा से प्रभावित होकर हर दिन लोग पार्टी का दामन थाम रहे, जितने भी लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वह एक साथी के रूप में उनके साथ काम करेंगे सभी के कंधों पर कई जिम्मेवारियां भी दी जा रही है. जिससे हम अपने संगठन को मजबूत करें और चुनाव जब हो उसमें एक मजबूत संगठन के रूप में सामने.
वहीं पार्टी का दामन थामने वाले अशोक कुमार नाग ने कहा कि आज सुबह वह झारखंड का विजन देखते हैं आज तू ही झारखंड को ऊंचाइयों पर लेकर जा सकती है सही कारण है कि तमाम शिक्षा जगत से जुड़े प्रोफेसर आज पार्टी का दामन थाम रहे सुदेश महतो के साथ मिलकर झारखंड के विकास और संगठन को मजबूत करने पर काम करेंगे
Recent Comments