रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र में हेमंत सोरेन ने विश्वास मत का प्रस्ताव लाया और 48 मत हासिल किए. सत्र शुरू होने के पहले ही भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया जो बाद में भी जारी रहा.

इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से बातें रखी गईं. इस दौरान भाजपा के भवनाथपुर से चर्चित विधायक भानु प्रताप शाही ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार हेमंत सोरेन की नहीं है बल्कि ‘हेमंत अंसारी’ की है. राज्य में दलितों का घर तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मुख्यमंत्री से लेकर उनके जितने भी सहयोगी और सलाहकार हैं सभी पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है.

ये भी देखें:

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र : सदन के अंदर से लेकर बाहर तक किया कुछ हुआ खास, विस्तार से जानिए

भानु प्रताप शाही ने कहा कि राज्य में आदिवासी दलित बच्चियों की हत्या होती है और मुख्यमंत्री का बयान आता है कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, यह शर्मनाक है. एक राज्य के मुखिया का इस तरह का बयान समस्त नारी जाति का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है.