धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के शूटरों की बिहार में धमक के बाद बिहार पुलिस सचेत और चौकन्ना हो गई है. पुलिस ने जमीन कारोबारी हत्याकांड में धनबाद के वासेपुर से पांच कथित शूटरों को अरेस्ट किया है. यह हत्याकांड 19 मई को हुई थी. सूत्रों के अनुसार बिहार के फुलवारीशरीफ के इलाके में चार बीघा जमीन को लेकर जमीन कारोबारी मोहम्मद अनावर की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य शूटर सहित पांच आरोपियों को धनबाद के वासेपुर से गिरफ्तार किया है.
19 मई की सुबह जमीन कारोबारी को मारी गई थी गोली
19 मई की सुबह फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव के पास मोहम्मद अनावर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. गंभीर रूप से घायल अनावर को पटना एम्स ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. पुलिस को जांच में पता चला कि हत्या की साजिश पहले रची गई थी और इसमें 15 लोग शामिल थे. अनावर की पत्नी के बयान पर फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच में यह बात सामने आई कि अनावर की नौसा में चार बीघा जमीन थी. जिस पर भू माफिया और अन्य लोगों की नजर थी. मोहम्मद अनावार की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि भू-माफिया ने उनकी तीन बीघा जमीन औने-पौने दाम पर बेच दी थी.
अनावर को जान से मारने की पहले दी गई थी धमकी
जब अनावर ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार जिन पांच लोगों के नामों का खुलासा किया है, उनमें मुख्य शूटर मोहम्मद अफसर, बाइक चलाने वाला उसका छोटा भाई मोहम्मद शाहरुख, शहजादा सलीम, मोहम्मद पिंटू उर्फ मोहम्मद जावेद और इम्तियाज़ खान शामिल हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी की गिरफ्तारी धनबाद के वासेपुर से हुई है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह हत्या जमीन विवाद को लेकर की गयी थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments