रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. पहले से ही सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही. सत्र शुरू होने के पहले ही बीजेपी ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीजेपी का यह प्रदर्शन मुस्लिम तुष्टिकरण के खिलाफ था. बीजेपी विधायक मुस्लिम तुष्टिकरण और दुमका पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
बीजेपी विधायकों ने कहा कि सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन गैर संवैधानिक काम कर रहे हैं. विश्वास मत का प्रस्ताव या तो विपक्ष बुलाता है या राज्यपाल. मगर, सरकार को अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं है कि वह खुद के खिलाफ ही विश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं.
वहीं, ढुल्लू महतो ने कहा कि निर्दोष को डर नहीं लगता बल्कि गलती करने वालों को ही डर लगता है. यही हाल झारखंड सरकार का है. वे अपनी गलती को छिपाने के लिए ये विश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. वहीं, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही है. उन्होंने पांडू में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा दलितों को बेघर करने के मामले में कहा कि अभी तक सरकार की ओर से दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Recent Comments