रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र हंगामे के साथ शुरू और स्थगित भी हो गया. सदन की शुरुआत में भाजपा ने सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण, महिला अत्याचार के आरोप लगाए. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला. सीएम हेमंत सोरेन सदन के अंदर विपक्ष के नेताओं का नाम लेकर उनका अलग परिचय भी दे रहे थे. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से सुदेश महतो के दोनों हाथ में ही लड्डू है. वहीं, समरी लाल को सीएम ने फर्जी विधायक बताया. हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि वो गिरगिट से भी जल्दी रंग बदलते हैं.
सामंतवादी और मनुवादी लोग आदिवासी को लूट रहे
हेमंत सोरेन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनका चेहरा भयानक और क्रूर है, इन्हें पहचानना भी मुश्किल है. अगले चुनाव में इनका जीतना तो बहुत बड़ी बात है इनकी जमानत भी जब्त हो जायेगी. सीएम ने कहा कि विपक्ष सुखाड़ पर चर्चा करने से भी परहेज कर रहा है. सामंतवादी, मनुवादी लोग के द्वारा देश के आदिवासी और पिछड़े लोगों को लूटने का कार्य किया जा रहा है.
राज्य में 1985 स्थानीयता भाजपा ने ही लागू कराई
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा वाले मुंह में राम और बगल में छुरी रखते हैं. मौका मिलते गर्दन काटने का कार्य करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार सुखाड़ पर गंभीर है. वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में 1985 की स्थानीयता को भाजपा ने ही लागू कराया था. उन्होंने कहा कि इस सत्र के माध्यम हम दिखाना चाहते हैं की चोरी डकैती से काम अब नहीं चलेगा, जनता अब जाग चुकी है.
Recent Comments