टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के मंच पर बैठकर लोकतंत्र की बात शोभा नहीं देती यशवंत जी. दीपक प्रकाश ने कहा कि ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने आपातकाल लगाकर देश में लोकतंत्र की हत्या करने का कुत्सित प्रयास किया था. लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले लाखों लोगों को जेल में कैद कराने वाली पार्टी से लोकतंत्र की रक्षा दिवास्वप्न जैसा है.उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस है, जिसने राष्ट्रपति शासन के प्रावधानों का सर्वाधिक प्रयोग चुनी हुई सरकारों को गिराकर पिछले दरवाजे से सरकार चलाने के लिए किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ लोकतंत्र की बार-बार हत्या की बल्कि वंशवाद की राजननीति का पालन, पोषण और संरक्षण भी किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब मानसिक दिवालियेपन की शिकार हो चुकी है. इनके नेताओं ने राजनीति की सारी मर्यादाएं भुला दी हैं. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे दलित आदिवासी, महिला के लिए भी असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि यशवंत सिन्हा को यह नहीं भुलना चाहिए कि जिस भाजपा, एनडीए के खिलाफ आज अभियान चला रहे उस पार्टी और गठबंधन ने उन्हें राजनीति के फर्श से अर्श तक पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें-
अब UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पहुंचे रांची, कहा- मतदाता अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें
दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार से आदिवासी समुदाय की भावनाओं को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आहत किया है, कांग्रेस के आदिवासी विधायक सांसद भी उससे आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नामांकन के बाद से ही यशवंत सिन्हा के समर्थक दल लगातार उन्हें एक-एक कर छोड़ते जा रहे है, उससे स्पष्ट है कि उनकी पराजय भी ऐतिहासिक होगी.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची
Recent Comments