दुमका (DUMKA): दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में अज्ञात लोगों ने वृद्ध दंपति की घर में ही हत्या कर दी। बुधवार की शाम करीब नौ बजे घर वालों से सूचना मिलने पर एसडीपीओ विजय कुमार, डीएसपी ईकुड डुंगडुंग सहित मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। स्थल पर कुत्ता को मंगाया गया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। मृतक का नाम गोपाल साहा उर्फ मथुरा साह (उम्र 65 वर्ष) और उनकी पत्नी बीमु बाला साह( 55 वर्ष) है।
पुलिसिया अनुसंधान में ही पता चल पाएगा कि हत्या की वजह क्या है और हत्यारे कौन हैं। लेकिन घटना स्थल को देख कर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घर में लूट पाट की गई है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जमीन पर खून से सना दंपत्ति का शव पड़ा है। बताया जा रहा है कि शव के पास ही खून लगा ईंट और लकड़ी का टुकड़ा पड़ा है। बेड पर पड़े तकिया में भी खून का निशान है। आशंका जताई जा रही है कि कल रात चोरी की नियत से घर में घुसे अपराधियों द्वारा सोई हुई अवस्था में दंपत्ति के सर पर वार किया होगा, बचाव में दंपत्ति बेड से उतर कर भागना चाह रहा होगा, इसी बीच ताबड़तोड़ वार कर मौत की आगोश में सुला दिया होगा। वैसे मृतक के भाई का मानना है कि चोरी की नियत से घर में घुसे लोगों को दंपत्ति द्वारा पहचान लिया गया होगा। इस वजह से हत्या कर दी गई होगी।
*क्या हो सकती है हत्या की वजह*
सूत्रों की माने तो गृहस्वामी द्वारा हाल ही में जमीन बेचा गया था। बताया जा रहा है कि जमीन के एवज में दंपत्ति को ₹15 लाख मिला था। मृतक के भाई का कहना है कि ज्वाइंट प्रॉपर्टी से जमीन बेचा गया था।
*जमीन के बदले प्राप्त रुपया अकाउंट में जमा है या घर में रखा था कैश*
दो दिनों से दंपत्ति घर में अकेले थे। परिवार के सभी सदस्य सोमवार को ही मनसा पूजा में गोड्डा गए हुए थे। बुधवार की रात करीब नौ बजे परिवार के सदस्य घर लौटे। सामने का दरवाजा बंद पाया। परिजन दूसरे गेट से अंदर जाकर देखा तो दंपति मृत पड़े थे। चोर को इस बात की जानकारी होगी कि दंपति घर में अकेले है। घर से क्या क्या चोरी हुई और जमीन बेचने से प्राप्त रुपया अकाउंट में है या फिर कैश घर में ही था, यह तो जांच में ही पता चलेगा।
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments