रांची (RANCHI) : शराब घोटाले में गिरफ्तार सीनीयर IAS अधिकारी विनय चौबे को आज रिम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे. IAS विनय चौबे का नेफ्रोलॉजी विभाग में बीपी और किडनी संबंधी बीमारी की जांच की जाएगी. बताते चलें की गिरफ्तारी के अगले दिन ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था.

आपको बता दें कि मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ऋषि गुड़िया ने आज सुबह उनके स्वास्थ्य की जांच की थी. डॉक्टरों की टीम उनके उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. आईएएस विनय चौबे को पैंक्रियाज की समस्या है. उनका इलाज पहले से ही दिल्ली के एक डॉक्टर कर रहे हैं.

विनय चौबे की पत्नी रिम्स में गई थी मिलने

आपको बता दें कि बीती देर रात आईएएस विनय चौबे से मिलने उनकी पत्नी रिम्स पहुंची थीं. विनय चौबे से उनकी पत्नी को मिलने से रोका गया, जिसके बाद वह पेइंग वार्ड के बाहर फर्श पर बैठ गईं.

पेइंग वार्ड की सुरक्षा बढ़ाई गई

IAS अधिकारी विनय के भर्ती होने के बाद रिम्स के पेइंग वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीती रात सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने वाले कर्मचारियों को बुलाया गया है. कहा जा रहा कि पूरे पेइंग वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार आईएएस विनय चौबे को लंबे समय तक इलाज के लिए रखा जा सकता है.