रांची(RANCHI): झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती है. उनका इलाज किया जा रहा है.विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए है. इस बीच ही झारखण्ड में नेताओं में हड़बड़ाहट दिखी. कई वरिष्ठ विधायक ने तो शोक सभा भी कर दिया. इतना ही नहीं इसमें सांसद भी पीछे नहीं है. जब नेता ने हड़बड़ाहट दिखाई तो कई न्यूज़ चैनलों ने भी इसे आधार बना कर खबर ब्रेक करने की जल्दबाजी की. किसी ने इसकी पुष्टि अस्पताल में नहीं किया. आखिर में झामुमो को इसपर बयान जारी करना पड़ा है. सबसे पहले जमशेदपुर पश्चिमी से JDU विधायक सरयू राय ने अपने एक्स पर शिक्षा मंत्री के लिए दुःख जताते दिखे. उन्होंने लिखा कि दुखद खबर मिली है.जिससे मर्माहत है.

इनके बाद धनबाद से सांसद ढुल्लु महतो ने भी अपने सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री को श्रद्धजली दे दिया.

अब हद तो तब हो गई जब विधायक मथुरा महतो ने शोक सभा भी  कर दिया. खुलेमंच से वह कहते दिखे की शिक्षा मंत्री के निधन की खबर सामने आई है. जिससे उन्हें गहरी चोट पहुंची है.

इसके बाद नेताओं के बयान को आधार बना कर न्यूज़ चैनल भी  खबर ब्रेक करने लगे.सभी पर बड़े बड़े हैडलाइन के साथ उनके निधन की खबर ब्रेक होने लगी. खुद को आगे करने में किसी ने भी पुष्टि नहीं की. जब खबर वायरल होने लगी उसके बाद झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने अपने सोशल साइट पर जानकारी दी की शिक्षा मंत्री फिलहाल डॉक्टरों की देख रेख में है. उनकी हालत गंभीर है लेकिन नियंत्रण में है. भ्रामक खबरों से बचने की जरुरत है. सभी लोग भगवन से दुआ करे उम्मीद है. जल्द रामदास सोरेन स्वास्थ्य हो कर लौटेंगे.