पटना(PATNA): बिहार में जब से जदयू ने भाजपा से अलग होकर आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ सरकार बनाई है तब से भाजपा और जदयू में जुबानी जंग तेज हो गई है. रविवार को भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार भाजपा से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़े थे तो महज दो सीट जीत पायी थी. इस बयान पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है.
ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा ने भी अपनी शुरुआत दो सांसदों के साथ ही की थी. हम उन्हें वहां फिर से पहुंचा देंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 40 में से 40 सीट जीतेगी. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता बूथ और पंचायत लेवल तक पहुंच चुके है और वो दिन रात काम कर रहे हैं.
Recent Comments