रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी संकट के बीच विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया. सरकार की ओर से विश्वास मत प्रस्ताव लाया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने Floor Test कराया, जिसमें सरकार के पक्ष में 48 विधायकों ने समर्थन किया. इस प्रकार सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों के समर्थन को लेकर बने संशय पर विराम लगा दिया है. 

Floor Test में एनसीपी के हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग को लेकर सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने THE NEWS POST से बात करते हुए कहा कि हमने पहले भी विकास के मुद्दे पर हेमन्त सरकार को समर्थन दिया था. और आज फिर उसे ही दोहराते हुए समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी एक ही मांग है हुसैनाबाद को जिला का दर्जा दिया जाए. इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है और आश्वासन भी मिला है.

उन्होंने कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने भी जिला बनाने की मांग को लेकर सरकार को पत्र लिख चुके हैं. मौजूदा सियासी संकट के सवाल पर विधायक कमलेश सिंह  ने कुछ भी बोलने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि सरकार पर किसी भी तरह का संकट आएगा तो वह उनके साथ रहेंगे. लेकिन उनकी जो मांग है उसे हेमन्त सोरेन को पूरा करना होगा.