रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. सदन में जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत के प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया वैसे ही भाजपा सदन में हंगामा करने लगी. इसके बाद से ही हंगामे की स्थिति बनी हुई है. विपक्ष सरकार को दुमका हत्याकांड और महिला अत्याचार पर घेरने में लगी हुई है तो वहीं, सरकार की ओर से भी इस पर जवाब दिया जा रहा है.
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह हुई भावुक
कांग्रस विधायक दीपिका पांडेय सिंह महिला अपराध पर बोलते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने इसे भाजपा और केंद्र सरकार का राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है. हमने राज्य के सहायक पुलिसकर्मियों की मांग पूरी की, राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया. उन्होंने कहा कि महिला पर हो रही अत्याचार के मुद्दे को राजनीतिक रंग देना बिल्कुल गलत है.
बाबूलाल को कहा माफ करियेगा आप भाजपा विधायक नहीं
वहीं, पांडेय ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि क्या किसी ने पीड़ित महिलाओं के घर जाकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ज्यादातर समय दिल्ली में ही रहते है, क्या उन्होंने झारखंड के चतरा की बेटी जो दिल्ली में एडमिट है उनसे मुलाकात किए. इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा वो सभी परिवारों से मिलने गए थे, इस पर दीपिका पांडेय ने हंसते हुए कहा माफ कीजिएगा सदन ने अभी तक बाबूलाल को बीजेपी के नेता का दर्जा नहीं दिया है और वो सवाल बीजेपी के विधायक से सवाल कर रही है.
Recent Comments