रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में यूपीए के सभी विधायक दो बसों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे. विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. बता दें कि रविवार को ही रायपुर से सभी यूपीए विधायक फ्लाइट से रांची पहुंचे थे. उसके बाद सभी विधायक को स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. वहीं से सभी विधायक आज यानी सोमवार को सीधे विधानसभा भवन पहुंचे. मगर, इस बार यूपीए विधायक आमतौर पर जिस गेट से प्रवेश करते हैं, उससे प्रवेश ना कर, मुख्यमंत्री जिस गेट से प्रवेश करते हैं उस गेट से उन्होंने प्रवेश किया.
मार्शल और पत्रकारों के बीच हुआ विवाद
यूपीए विधायक जब विधानसभा में प्रवेश कर रहे थे. तब पत्रकारों ने विधायकों से सवाल पूछना चाहा. मगर, तभी विधानसभा में तैनात मार्शल ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. इसे पत्रकार आक्रोशित हो गए और वहीं धरने पर बैठ गए. पत्रकार मार्शल से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
Recent Comments