टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में आनेवाले अगले 26 अगस्त तक बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वही आज यानि गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के 11 जिलों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं वज्रपात को लेकर लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.

अगले 5 दिनों तक झारखंड में सक्रिय रहेगा मानसून 

मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले अगले 5 दिनों तक झारखंड में मानसून पूरी तरीके से एक्टिव रहेगा, जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश होगी. जिसको देखते हुए खासकर झारखंड के उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 अगस्त को झारखंड में मानसून अपना कहर बरपा सकता है.जिससे खासकर खेत में काम करने वाले मजदूर और किसान को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है.

पढे पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम

पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो इसकी स्थिती सामान्य रही.सबसे अधिक बारिश कोयलांचल के धनबाद में देखने को मिली जहां 61.8 मिमी बारिश हुई. इसके साथ ही अन्य जिलो जैसा पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ आदि जिलों में भी बारिश देखने को मिली.राजधानी रांची में 11 मिलीमीटर बारिश हुई.वही अब तक झारखंड में बारिश की स्थिति की बात की जाये तो राज्य में इस वर्ष 894.2 मिमी बारिश हो चुकी है,जो सामान्य से से 26 फीसदी अधिक है.

पढे कोल्हान प्रमंडल के मौसम का हाल

कोल्हान प्रमंडल के जिलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में सरायकेला में 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई हालंकी अन्य जिलों में एक दो बार बूंदबंदी देखने को मिली. आज यानी गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो आज सरायकेला में सुबह से कड़क धूप और छांव की आंख मिचौली शुरू हो गई है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.