टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब शेर अपने गुफा से बाहर जंगल में घूमने के लिए निकलता है तो जंगल के सारे जानवर किसी कोने में बैठ जाते है लेकिन कहा जाता है कि महिला के सामने किसी की नहीं चलती है. ठीक ऐसा ही जंगल के राजा के साथ हुआ जब उसकी रानी ने हमला किया, तो वह अपनी रानी के सामने पश्त हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

शेरनी के आगे ढेर हुआ जंगल का राजा

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बब्बर शेर अपनी रानी यानी शेरनी के सामने ढेर हो जाता है.  शेरनी के सामने उसकी एक नहीं चलती है. शेर और शेरनी के बीच की ये तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वही लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे है और पसंद भी कर रहे है. लोग काफी ज्यादा मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं कि औरत के सामने आज तक ना किसी की चली और ना ही चलेगी.

वीडियो देख लोटपोट हुए लोग

वैसे तो वीडियो में काफी ज्यादा खौफनाक है लेकिन सबसे मजेदार मोड वीडियो में तब आता है जब शेरनी से बचने के लिए शेर उसकी तरफ देखता है और खौफ खाता हुआ भागने की कोशिश करता है लेकिन शेरनी उसका पीछा नहीं छोड़ती. शेर की ये तंग हालत देखकर गाड़ी में वीडियो बना रहे पर्यटक हंसी से लोटपोट हो जाते है. वही सोशल मीडिया पर भी लोग काफी ज्यादा इंजॉय कर रहे है.

अब तक लगभग एक करोड़ लोगों ने वीडियो को पसंद किया है

इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE हैंडल ट्विटर पर पर शेयर किया गया है जिसको अब तक लगभग 1 करोड़ लोगों ने देख लिया है. वही इसे काफी ज्यादा शेयर भी किया गया है. वही अगर इस पोस्ट पर कमेंट को पढ़े तो यह काफी ज्यादा मजेदार है. कुछ लोग लिखते है कि पत्नी के सामने सबकी बोलती बंद हो जाती है चाहे वह जंगल का शेर हो या कोई आम इंसान.