टीएनपी डेस्क: हजारीबाग और चतरा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं रहा है. आपको बताते चलें कि हजारीबाग के टाटीझरिया में हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला. इसके अलावा चतरा में भी एक व्यक्ति को कुचल दिया.
पहली घटना हजारीबाग के टाटीझरिया में सोमवार सुबह करीब चार बजे खैरा पंचायत के सिमराढाब गांव में हुई. यहां दशमी देवी नाम की एक महिला सुबह करीब चार बजे घर से बाहर निकली. वह घर के पास बंधी गाय को देखने खलिहान में गई थी. इसी दौरान पहले से डेरा जमाए हाथियों ने महिला को घेर लिया और पटक कर वहीं उसकी जान ले ली. इस घटना की जानकारी लोगों को करीब एक घंटे बाद हुई. तबतक हाथियों का झुंडा जंगल की ओर निकल गया था. बताया गया कि अंधेरा होने के कारण महिला कुछ समझ नहीं सकी. वहीं दूसरी घटना चतरा जिले की है. यहां भी सोमवार की सुबह खेत की ओर गई महिला को हाथियों ने पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
Recent Comments