टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भरात और पकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर जैसे ही सहमति बनी. इसके बाद सोशल मीडिया प अचानक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ट्रेंड करनी लगी. 1971 के समय की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. कई लोग अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. तो वहीं कई रील्स भी घूम रहे है. जिसपर खूब बवाल भी मचा है. कई समर्थक हैं तो कई विरोधी. लेकिन एक बात साफ है कि आयरन लेडी के वायरल होने के पीछे की वजह साफ है. भारत पाकिस्तान सीज फायर समझौते में अमेरिका का आना.

तो चलिए आपको कई पोस्ट दिखाते है. किसने क्या लिखा और कैसा वीडियो है. सबसे पहले इस पोस्ट को देखिए जिसमें दिखाया गया है कि 1971 के युद्ध के समय घायल जवान से मिलने इंदिरा गांधी पहुंची है. सभी से अस्पताल में मिल रही है. जवानों का हौसला बढ़ा रही है.

 

अब दूसरा पोस्ट जिसमें दिव्य कृति सर इंदिरा गांधी के बारे में बता रहे है. कैसे 1971 में पाकिस्तान को दो टुकड़ों में कर दिया था.

 

इसके अलावा अब एक और पोस्ट जिसमें मशहूर कवि कुमार विश्वास है और इंदिरा गांधी की तारीफ कर रहे है. वह खूद बता रहे है कि कैसे आयरन लेडी बनी है.

 

मालूम हो की भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में जब युद्ध शुरू हुआ तो भरात ने मुह तोड़ जवाब दिया. जिसमें पाकिस्तान को ना सिर्फ घुटने पर ला दिया बल्कि उस देश को दो टुकड़ों में कर दिया. इसके बाद 92 हजार सैनिकों ने हथियार डाल दिया था. जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी थी. इसी के बाद से उन्हे आयरन लेडी के नाम से देश जान रहा है.