बेतिया (BETIYA) : बेतिया में आज वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई, जहां कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरिवाटिका चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस यात्रा का आगाज किया है. 

महागठबंधन के बड़े नेता शामिल
इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य, मुकेश साहनी, सचिन पायलट और पप्पू यादव जैसे महागठबंधन के दिग्गज नेता भी शामिल हुए. नेताओं की इस साझा मौजूदगी से यात्रा को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है.

बेतिया से गोपालगंज तक निकली यात्रा
यात्रा बेतिया के मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, सागर पोखरा और इमली चौक होते हुए नौतन तक पहुँचेगी. इसके बाद यात्रा गोपालगंज की ओर रवाना होगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 

बिहार में बदलाव की लहर: भट्टाचार्य
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि “बिहार में बदलाव की लहर है. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.”