दरभंगा(DARBHANGA):प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंच से अभद्र भाषा में गाली देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिमरी थाना में इस मामले को लेकर कांड संख्या 243/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.

गिरफ्तार हुआ रफीक उर्फ राजा

गिरफ्तार युवक की पहचान रफीक उर्फ राजा के रूप में हुई है. वह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

कांग्रेस के मंच से दी थी गाली

आरोपी ने सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर आयोजित कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गाली दी थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया और तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.