टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यह घटना बहुत ही दर्दनाक है. जहां एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत अजीब तरह से हो गई. एक भारी भरकम लोहे के गेट के नीचे दबकर वह तड़पकर दम तोड़ दिया. यह घटना है मुरादाबाद की, जहां से वीडियो फुटेज जो आई है. वह बहुत ही दिल दहला देने वाली है.
सिक्योरिटी गार्ड के साथ हुई इस घटना के बारे में विस्तार से
बाइक शोरूम पर काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड लोहे का गेट बंद करने गया था. जिस गेट को वह बंद कर रहा था वह स्लाइडर की तरह था. उसे खींच कर पूरा लगा रहा था तभी यह भारी भरकम लोहे का गेट उसके ऊपर गिर गया. वीडियो फुटेज में वह साफ दिख रहा है कि वह छटपटा रहा है.लेकिन कोई उसे देख नहीं पाया. किसी तरह वह निकलने का प्रयास कर रहा है लेकिन सर पर गंभीर चोट लगने की वजह से वह अंततः कुछ समय बाद दम तोड़ देता है. यह घटना सुबह 7 बजे की थी. बावजूद इसके आसपास कोई वहां से ना तो गुजारा और ना ही उसको देखा. गोवा गेट के नीचे से निकलने का बहुत प्रयास किया लेकिन सर में चोट लगने की वजह से वह बहुत देर तक जिंदा नहीं रह सका. काफी देर बाद जब एक व्यक्ति की नजर उस गार्ड जिसका नाम रविंद्र था, पर पड़ी तो गेट को उठाने का प्रयास किया पर बहुत भारी था.और लोगों को बुलाया तब कहीं जाकर यह भारी भरकम लोहे का गेट उठा.फिर सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. CCTV फुटेज देखकर लोगों की आंखें नम हो गई.
Recent Comments