देवघर (DEOGHAR) : इन दिनों देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसका कारण है सावन माह के शुरू होने से पहले स्पर्श पूजा करना. पूरे सावन माह में बाबा मंदिर के गर्भगृह के पास अरघा लगाया जाता है, जिस कारण श्रद्धालु बाबा को छुए बिना अरघा के माध्यम से ही जलार्पण करते हैं. बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो चोर हैं और कांवरिया के वेश में चोरी करते हैं.
बाबा मंदिर के गर्भगृह में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण चोर बड़े ही आसानी से महिलाओं के आभूषण चुरा लेते हैं. इसी तरह आज एक महिला सोने की चेन पहनकर गर्भगृह में पूजा कर रही थी. तभी कांवरिया का वेश धारण किए एक व्यक्ति ने उसके गले से चेन चुरा ली. उसे चेन चुराते देख गर्भगृह में मौजूद पुजारी ने उसे देख लिया. फिर जब उसकी तलाशी ली गई तो उस व्यक्ति के पास से महिला की सोने की चेन बरामद हुई. स्थानीय पुजारियों ने उसे बाबाधाम थाने के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. हालांकि चोरी के आरोप में पकड़ा गया व्यक्ति खुद को बेकसूर बता रहा है. अगर आप भी सावन महीने से पहले पूजा करने बाबाधाम आ रहे हैं तो अपने जेवर और जेब संभाल कर रखें, नहीं तो चोरी हो सकते हैं.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments