पटना(PATNA):दरभंगा में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आज राजधानी पटना में तनाव की स्थिति देखने को मिली. कांग्रेस दफ़्तर के बाहर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जो देखते-देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई.

झड़प से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल

अचानक हुई इस झड़प से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोनों ओर से कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए उग्र नारेबाजी भी की.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. फिलहाल दोनों दलों के बीच तनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.

प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ

बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है, वहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता जानबूझकर उकसावे की राजनीति कर रहे है.