बोकारो (BOKARO): एक ओर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मनाने की तैयारी जोरो से की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा साड़म में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास किया गया. हालांकि प्रशासन और दोनों समुदाय के लोगो की सूझबूझ से साड़म में एक बार फिर आपसी सौहार्द बिगड़ने से बच गया. हालांकि जिले के पुलिस कप्तान ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है, साथ ही लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है.
आपको बता दें कि गोमिया के साड़म पंचायत स्थित नैनाटांड़ में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मनाने की तैयारियां जोरो से की जा रही थी. लोग जगह जगह सजावट करने के साथ साथ धार्मिक झंडे लगाने में लगे हुए थे. वहीं देर रात कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सौहार्द में खलल डालने का असफल प्रयास किया गया. असमाजिक तत्वों के द्वारा एक धार्मिक झंडे को उखाड़कर पास के ही खेत मे फेंक दिया गया था. इस बात की जानकारी जैसे ही लोगो को हुई, तो लोग धीरे धीरे उक्त स्थल पर जमा होने लगे. कुछ देर बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करने लगे.
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गोमिया इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, गोमिया थानाप्रभारी रवि कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस संबंध में प्रशासन ने कहा कि जो लोग भी आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, वे लोग किसी भी कीमत में बक्से नही जाएंगे. पुलिस जल्द ही ऐसे असमाजिक तत्वों को जेल भेजने का कार्य करेगी.
मौके पर स्थानीय मुखिया अनारकली,मुखिया प्रतिनिधि असनुल इस्लाम, वारिस आलम, नेपाली सिंह, सुनील यादव, मोकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, रामकिशुन रविदास, संतोष यादव, मो0 जिलानी, अनवर अंसारी, जंहागिर अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, मो0 शमसुल, मो0 मकसूद, मो0 रुस्तम, मो0 शम्सजहाँ,बबलू वारसी, मुर्शिद आलम आदि मौजूद थे.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,
Recent Comments