रांची (RANCHI) : बिहार बंद को लेकर बंधु तिर्की ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है. आज भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है और भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी करते हुए नज़र या रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा की मां, मां होती है. उनका किसी भी तरह से अपमान नहीं होना चाहिए. वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने महिलाओं को कितना सम्मान दिया है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. यहाँ चोर मचाए शोर की स्थिति है, जो बिहार में चलने वाली नहीं है. बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को भी जन समर्थन मिला है और आने वाले दिनों में चुनाव में सारी बातें साफ हो जाएगी.
यह बातें झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने राज्य में आयोजित झारखंड कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी की कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक के दौरान कही है. बात दें की यह बैठक रांची स्थित प्रेस क्लब में आयोजित थी जहां बंधु तिर्की ने मीडिया के सवाल पर यह जवाब दिया है.
Recent Comments