भागलपुर (BHAGALPU): भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित उस्तू गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है और विवाद की वजह अखाड़ा घुमाने का रास्ता बना है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने अपने घर के बगल से जुलूस ले जाने का विरोध किया था, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि अखाड़ा घुमाने का यही एकमात्र रास्ता है. ऐसे में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठियां चलने लगीं और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई. साथ ही बात फायरिंग तक पहुँच गई. वहीं इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं.
दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया है पर फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है. वहीं एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न घटे.
साथ ही स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है.
Recent Comments