टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कॉमेडियन और ऐक्टर कपिल शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री के बाद खाद्य कारोबार जगत में भी पैर पसारते हुए अपना कैफै खोला है. कैफै का नाम कैप्स है और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खोले गए इस कैफै को पिंक थीम दिया गया है. कैफै में सभी चीजें पिंक और ऑफ व्हाइट के कन्ट्रैस्ट के साथ सजाई लगी है, जिसमें सोफ़ा से लेकर कटलरी और दीवारों की डिजाइन से लेकर फूलों के गुलदस्ते तक पिंक कलर के हैं, जो कैफै की सुंदरता पर चार चाँद लगा रहें हैं. कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने अपने कैफै की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके लिए उन्हें फैंस से खूब तारीकें भी मिल रही हैं.
इन एक्टर्स ने भी आज़मायी है साइड बिजनेस में अपनी किस्मत :
शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इन्टीरीअर डिजाइनर गौरी खान ने भी मुंबई के बांद्रा में टोरी नाम का रेस्टोरेंट शुरू किया है. इसी के साथ सुशी, डिम सम, याकिनिकु लॉबस्टर और ट्रफल रेमन जैसे खास व्यंजन इस रेस्टोरेंट को और भी खास बनाते हैं. साथ ही टैरो कार्ड्स और लाइव सुशी काउंटर इस रेस्टोरेंट की खासियत में शामिल हैं. इनके अलावा मशहूर सिंगर आशा भोसले भी रेस्टोरेंट चेन की मालकिन हैं. साथ ही अभिनेता सुनील शेट्टी, अभिनेता धर्मेन्द्र, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकार भी इन कारोबार में सदियों से शामिल हैं.
Recent Comments