पटना(PATNA):एनडीए के घटक दलों द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बंद को पूरी तरह असफल करार दिया. उन्होंने कहा कि आम जनता ने इस बंद को तनिक भी समर्थन नहीं दिया, यह बंद पूरी तरह “फ्लॉप शो” साबित हुआ.
पूरी तरह फ्लॉप, जनता ने समर्थन नहीं दिया
तेजस्वी यादव ने भाजपा समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “बंद के नाम पर सड़क पर उतरे भाजपा समर्थकों ने गुंडागर्दी की. महिला शिक्षकों के साथ जबरन दुर्व्यवहार किया गया। यहां तक कि एंबुलेंस तक को रोककर मरीजों को परेशानी में डाला गया.यह विरोध नहीं, बल्कि गुंडई है.उन्होंने कहा कि जनता ऐसे बंद को कभी स्वीकार नहीं करेगी, जो आम लोगों की तकलीफ और अराजकता का कारण बने.
Recent Comments