टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूं तो एक बेटी के लिए उसका पिता किसी सुपरहीरो से कम नहीं होता, लेकिन जब पिता ही हैवान बन जाए, तो बेटियां कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी? झारखंड की राजधानी रांची में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत कर बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया. मामला राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है. जहां 10 साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने घिनौना काम किया है. मासूम को जैसे ही मौका मिला वो बुधवार को भागकर चुटिया थाने पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी थानेदार को दी. 

बताया जा रहा है कि लड़की दूसरी क्लास तक पढ़ी है. लेकिन, पैसों की तंगी के कारण लड़की ने एक साल पहले पढ़ाई छोड़ दी और घर पर ही रहने लगी. इस दौरान पिता शराब के नशे में लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करता था. विरोध करने पर वह लड़की के साथ मारपीट भी करता था. इसके बाद वह लगातार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. इसी बीच, लड़की को मौका मिला और वह बुधवार को चुटिया थाने पहुंच गई. लड़की ने पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले की जानकारी देते हुए चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को कड़ी सजा मिले, इसके लिए सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.