देवघर (DEOGHAR) : श्रावणी मेला शुरु होने में अब मात्र 5 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा काँवरिया पथ पर तेज़ी से तैयारी की जा रही है जो की अभी भी पूरी नहीं हो पाई हैं. 11 जुलाई से मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला शुरु हो रहा है जिसका उदघाटन संभवतः 10 जुलाई को किया जायेगा. ऐसे में मेले में आने वाले कांवरियो की सुविधा के लिए देवघर जिला प्रशासन प्रत्येक वर्ष बालू विछाने से लेकर पेयजल, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, बिजली सहित उनकी सुरक्षा की पूरी तैयारी करता है. साथ ही सुलतानगंज से कांवर में जल भर कर नंगे पांव लगभग 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचने वाले काँवरियों को झारखंड प्रवेश के बाद किसी तरह, किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए देवघर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जाती है.
वहीं पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी काँवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा. गंगा के बालू या मिट्टी से नंगे पांव कांवर यात्रा करने वाले काँवरियों को मखमली एहसास दिलाता है जिसके कारण उनकी कठिन यात्रा आरामदायक बन जाती है. वहीं कोठियों में टेंट सिटी का निर्माण भी जोड़ो से किया जा रहा है. इस टेंट सिटी में लगभग 15 हज़ार कांवरियों के लिए आवासन, भोजन, बिजली, पानी, शौचालय, स्नानागार, टीवी, चिकित्सा निःशुल्क मुहैया कराई जाती है.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments