बोकारो: बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.  ताजा मामला ऑफिसर्स कॉलोनी स्वांग और सवांग वन सी कॉलोनी से सामने आया है. पहली घटना ऑफिसर्स कॉलोनी स्वांग की है, जहां डीएवी स्कूल की शिक्षिका रिंकु विश्वकर्मा के घर मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े चोरी हो गई. स्कूल से लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, और घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. गृहस्वामी जब घर के अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि घर में दोनों अलमीरा टूटा हुआ है, और सारा सामान बिखरा हुआ था. चोर करीब 17 लाख 47 हजार 800 रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए.

वहीं दूसरी घटना सवांग वन सी कॉलोनी की है, जहां कृष्णकांत त्रिपाठी के घर का है. जहां चोरों ने अलमीरे का लॉकर तोड़कर 50 हजार रुपये नगद और चांदी के सिक्के चुरा ले गए. घटना के समय घर मालिक परिवार संग बनारस गए हुए थे. बुधवार को लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

वहीं बीते रात होसिर स्थित बोकारो नदी पुल के पास चोरो के द्वारा छिनतई करने का प्रयास का मामला सामने आ रहा है, जबकि बीते मंगलवार को ही सूबे के पूर्व मंत्री के आवास परिसर में रखे दस-दस फीट लम्बे लोहे के तीन एंगल को चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया.लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है. हालांकि पुलिस भी चोरों को धरपकड़ करने के लिए एलर्टमोड में हैं. पुलिस ने बीते दिनों ही बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था.

बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,