सिवान(SIWAN): सीवान के तरवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब तरवारा में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय के एक शिक्षक ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कार्य से इनकार करते हुए गुस्से में स्कूल की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे दी.
मास्टरजी ने अचानक अपने कार्य से इंकार कर दिया
शिक्षक हारून रशीद, जो विद्यालय में पदस्थापित हैं और वर्तमान में बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ने अचानक अपने कार्य से इंकार कर दिया. जब सुपरवाइजर ने उनसे इस असहमति का कारण जानना चाहा, तो वह उग्र हो गए और खुद को छत की ओर दौड़ा दिया.
छत से कूदने की धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हारून रशीद ने ऊंची आवाज में कहा कि वह बीएलओ का कार्य नहीं करेंगे, और अगर जबरदस्ती की गई तो जान दे देंगे.इसके बाद वह छत पर चढ़ गए और वहीं से स्कूल स्टाफ और सुपरवाइजर से तीखी बहस करते रहे.इस अप्रत्याशित हरकत से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. अन्य शिक्षक और स्थानीय लोग उन्हें नीचे उतारने की कोशिश में जुट गए. स्थिति को नियंत्रित करने में काफी समय और समझाइश लग गई, लेकिन अंततः वे नीचे उतर आए.
स्थानीय लोगों की चिंता
घटना के बाद स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों में चिंता की लहर दौड़ गई. कई लोगों का कहना था कि शिक्षक पर कार्यभार का अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है, जिससे मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है.इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी स्थानीय शिक्षा पदाधिकारी या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह सवाल उठता है कि क्या शिक्षक मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं या यह मामला सरकारी दबाव और मनमानी आदेशों का परिणाम है?
Recent Comments