पटना (PATNA):बिहार में BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है.जहां अभ्यर्थी मंगलवार सुबह BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर सीएम हाउस के बाहर प्रोटेस्ट करने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. बता दे इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं.
अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
इससे पहले, 24 मार्च को भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. मंत्री जब वहां पहुंचे, तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़ गए.स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को मंत्री को सुरक्षित निकालना पड़ा.जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने उन्हें सड़क पर भी घेर लिया, जिससे उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में कठिनाई हुई.अभ्यर्थी आज सुबह ही CM हाउस की ओर मार्च कर रहे थे.अभ्यर्थी का आरोप है कि महीनों से TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की बात सरकार सुनने को तैयार नहीं है.जहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
घटना के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को घेरा.उन्होंने ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा हैं, लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है.साथ ही उन्होंने कहा कि ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है .लेकिन छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है.जहां सभी लोग एकजुट होकर इस बार NDA की 20 वर्षों की इस निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है.
Recent Comments