टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अनुराग गुप्ता के डीजीपी पद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने उन्हें 30 अप्रैल से सेवानिवृत माना है तो दूसरी तरफ झारखंड सरकार ने 10 मई को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक के लिए 10 अफसरों के नाम भेजे हैं, जिसमें अनुराग गुप्ता को भी शामिल किया गया है. अब देखना होगा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव का फलाफल क्या निकलता है.

बताते चलें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. बैठक में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी. राज्यों में आर्थिक और सामाजिक विकास के मुद्दों पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. झारखंड की ओर से प्रतिबिम्ब एप पर यह प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. बताया गया है कि बैठक को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. जमीन से आसमान तक निगरानी रखी जाएगी.

झारखंड से भाग लेने वाले इन 10 अधिकारियों के भेजे गए नाम

झारखंड से भाग लेने वाले 10 अधिकारियों के नाम अंतर राज्य परिषद सचिवालय (Inter State Council Secretariat) को भेजे गए हैं. इसमें डीजीपी अनुराग गुप्ता भी शामिल हैं. अन्य अधिकारियों में मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से अजय कुमार सिंह, गृह सचिव वंदना दादेल, नगर विकास विभाग से सुनील कुमार, वाणिज्य कर विभाग से अमिताभ कौशल, महिला एवं बाल विकास विभाग से मनोज कुमार, भवन निर्माण विभाग से अरवा राजकमल और स्कूली शिक्षा विभाग से उमाशंकर सिंह शामिल हैं.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की  बैठक में कई राज्यों के CM होंगे शामिल

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक 10 मई को रांची में होनी है. इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी. हालांकि, बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है. इन चारों राज्यों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

बताते चलें कि इससे पहले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 दिसंबर 2023 को पटना में हुई थी. हालांकि, 4 जुलाई 2024 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 14वीं स्टैंडिंग काउंसिल की बैठक रांची में हुई थी.