जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में चोरों के बाद अब लुटेरों का आतंक बढ़ गया, यही वजह है कि ये खुलेआम हथियार की नोंक पर लोगों को अपना शिकार बना रहे है.ताजा मामला शहर से 20 किलोमीटर दूर पोटका थाना क्षेत्र मे हाता से सामने आया है, जहां एचपी पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर सेल्समैन से 25 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, वहीं अपराधी खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये.

पढ़ें पूरा मामला

आपको बताये कि पोटका थाना क्षेत्र के हाता के समीप सुमोना फिलिंग स्टेशन के एचपी पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े सुबह के समय पल्सर बाइक में आए अज्ञात 3 अपराधियों ने 300 रूपये का पेट्रोल भरवाने के पश्चात 500 रूपये दिए, इसके बाद सेल्समैन द्वारा 200 रूपये वापस कर दिया गया,जहां एक अज्ञात अपराधी पिस्तौल लहराते हुए सेल्समेन के समीप पहुंचा और दोनों महिला सेल्समैन दुलारी सरदार एवं रेखा रानी सरदार से पिस्तौल की नोक पर 25 हजार हजार लूट लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं बाइक पर तीन अज्ञात अपराधी सवार थे,जो हाता की ओर भाग निकले.घटना की सूचना मिलने के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पहुंची, तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे, घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.आपको बताये कि पीसीआर जो हाता के समीप हमेशा ड्यूटी पर रहती है वह उस समय गायब थी जिसकी वजह से अपराधियों ने दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया है, पूरी घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा