टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आपने कभी सोचा है कि बैंक या बीमा कंपनियां अपने ग्राहकों से कैंसिल चेक क्यों मांगती हैं? आप कहीं नौकरी करने भी जाते हैं तो ज्वाइनिंग के समय आपसे कैंसिल चेक की मांग की जाती है. ऐसे में आपके भी मन में ये सवाल आता होगा कि इस ऑनलाइन पेमेंट के युग में कंपनियां आखिर कैंसिल चेक क्यों मांगते हैं और कैंसिल चेक की जरूरत कंपनियों को क्यों पड़ती है. आपने भी ये गौर किया होगा कि कैंसिल चेक में आपके खाते से जुड़ी काफी डिटेल रहती है जैसी कि खाता नंबर, IFSC कोड, खाता धारक का नाम, बैंक का नाम और बैंक शाखा का डिटेल लिखा हुआ होता है.
तमाम कंपनियां आजकल पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं फिर भी कैंसिल चेक लेने की परंपरा खत्म नहीं हुई है. ज्यादातर लोग अब पैसे निकालने के लिए बैंक भी कम ही जाते हैं. इस अत्याधुनिक युग में लोग स्मार्टफोन से ही सब कुछ आसानी से कर लेते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसे में कैंसिल चेक की जरूरत आखिर क्यों पड़ती है? कैंसिल चेक से क्या कोई आपके खाते से पैसे निकाल सकता है?
चेक पर होती हैं ये जानकारियां
आमतौर पर कैंसिल चेक देने का मतलब यह होता है कि उस बैंक में आपका खाता है. चेक में आपके खाते से जुड़ी काफी डिटेल रहती है. चेक में आपका खाता नंबर, IFSC कोड, खाता धारक का नाम (कई चेक में नहीं भी होता है), बैंक का नाम और बैंक शाखा का डिटेल लिखा हुआ होता है.
कैंसिल चेक की जरूरत क्यों और कहां पड़ती है?
जब आप किसी को कैंसिल चेक देते हैं, तो उसपर साइन करने की जरूरत नहीं होती है. सिर्फ चेक पर कैंसिल लिखना होता. इतने भर से ही काम चल जाता है. इसके आलावा चेक पर क्रॉस का साइन भी बना सकते हैं. कंपनियां या बैंक कैंसिल चेक ग्राहकों के अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए लेती हैं.
जब आप फाइनेंसियल काम करते हैं, तो कैंसिल चेक की जरूरत पड़ती है. जब आप कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन लेने जाएंगे तो उस समय बैंक कैंसिल चेक की मांग करते हैं. अगर आप प्रोविडेंट फंड से ऑनलाइन पैसा निकालते हैं, तो कैंसिल चेक की जरूरत पड़ती है. म्यूचुअल फंड में निवेश के दौरान भी कंपनियां कैंसिल चेक की मांग करती हैं. कैंसिल चेक के लिए हमेशा ब्लैक इंक या फिर ब्ल्यू इंक वाले पेन का ही इस्तेमाल करना चाहिए. किसी दूसरे रंग की स्याही का इस्तेमाल कैंसिल चेक के लिए नहीं करना चाहिए.
क्या कैंसिल चेक से निकल सकता है पैसा?
ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या कोई कैंसिल चेक से पैसे निकाल सकता है. ये डर उसके मन में हमेशा बना रहता है. ऐसे में हम आपको बता देते हैं कि कैंसिल चेक से कोई आपके खाते से पैसे की निकासी नहीं कर सकता है. कैंसिल चेक का इस्तेमाल सिर्फ अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए ही किया जाता है.
Recent Comments