देवघर (DEOGHAR): आगामी 11 जुलाई से झारखंड के देवघर में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा. इसके सफल संचालन के लिए झारखंड सरकार ने अभी से ही कमर कस ली है. पूरा मेला का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है. झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार द्वारा देवघर परिसदन में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में विधायक सुरेश पासवान,उदयशंकर सिंह के अलावा पर्यटन विभाग के सचिव और अधिकारी सहित संताल परगना आयुक्त, देवघर और दुमका के डीसी, एसपी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक में मंत्री ने श्रावणी मेला से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा की और सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि इस बार की राजकीय श्रावणी मेला में पिछले वर्ष की तुलना में सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. वहीं मंत्री ने बताया कि देवघर से लेकर बासुकीनाथ मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा पेयजल, स्वास्थ्य,विद्युत सज्जा, सेवा शिविर इत्यादि की मुकम्मल और दुरुस्त व्यवस्था की जाएगी. कहा कि बाबा मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतज़ाम रहेंगे और सभी का सुलभ और सुरक्षित जलार्पण सुनिश्चित कराया जायेगा. आज हुई बैठक में मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारी शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि विभागों की मांग के अनुरूप आवंटन समय पर भेज दी जाएगी.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा