टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कांग्रेस का संविधान बचाओ रैली में भूपेश बघेल भाजपा पर तीखा हमला बोला. कहा कि भाजपा को जब भी मौका मिला, उसने संविधान को कुचला. संविधान को कई बार बदला गया है. कांग्रेस इसके खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाती रहेगी. कांग्रेस मरते दम तक संविधान की रक्षा करेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अब हम गोरे अंग्रेजों से डरने वाले नहीं हैं. स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले परिवार पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. सरकार उन्हें परेशान कर रही है, लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ा रहेगा. पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा कि जब भाजपा के सांसद कश्मीर जाते हैं तो उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाती है, लेकिन जब भारत का आम आदमी घूमने जाता है तो वहां कोई सुरक्षा नहीं दी जाती. भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सिर्फ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ही सुरक्षित हैं.