साहिबगंज(SAHIBGANJ): जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सरेआम जिले में गोली चल रही है. अपराधी जब जिसे जहा चाह रहे है गोली मार कर मौत के घाट उतार रहे है. देर शाम तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर के डाक बंगला खंता में एक युवक को गोली मार दी. इसमे युवक गंभीर रूप स्व घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले गया.जहां जांच के दौरान डॉ.मुकेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया है.
मृतक महाराजपुर के नयाटोला के रहने वाले बेचन मंडल का पुत्र पांचू मंडल (30) था.मृतक का बड़ा भाई फेकन मंडल ने बताया कि किसी ने उसे बताया कि पांचू मंडल को गोली लगी है. जब घटना स्थल पर जाकर देखा तो वे घायल अवस्था मव वहां पड़ा था.इस दौरान मृतक ने अपने बड़ा भाई फेकन मंडल को बताया कि गदाई दियारा के जॉनी टाइगर नामक एक युव क ने उसे गोली मारी है.वही ग्रामीण इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.जहां रास्ते मे घायल ने दम तोड़ दिया है.वही गोली मृतक के सीने के बीच लगी है.
वही डॉक्टर डॉ.मुकेश कुमार ने ब ताया कि गोली सीना के बीच लगी है.गोली आ र-पार हो गई है.वही पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना गोली लगी है.इधर पुलि स शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Recent Comments