धनबाद(DHANBAD): धनबाद में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनके सहयोगी रहे साहब राम मांझी के सम्मान में एक नेचुरल पार्क बनेगा. यह पार्क खूबसूरत स्थान होगा और कई मायनों में महत्वपूर्ण भी रहेगा. झारखंड सरकार ने धनबाद के तिलाटांड़ में शिबू सोरेन- साहब राम मांझी के नाम पर नेचुरल पार्क बनाने का निर्णय ले लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनके सहयोगी रहे धनबाद के तिलाटांड़ निवासी स्वर्गीय साहब राम मांझी के नाम पर बनाया जाएगा. इसका निर्माण लगभग 21 एकड़ जमीन पर होगा.
सरकारी स्तर पर कवायद हो गई है शुरू
सरकारी स्तर पर इसकी कवायत शुरू हो गई है. यह पार्क फूलों, औषधीय पौधों और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह पार्क न केवल पर्यावरण का संदेश देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार का भी रास्ता खोलेगा. इस पार्क में झारखंड के संघर्ष, संस्कृति और सम्मान की भी झलक दिखेगी. बता दे कि गुरु जी का आंदोलन कारी साहब राम मांझी से गहरा रिश्ता रहा है. आंदोलन के दिनों में गुरुजी तिलाटांड़ के स्वर्गीय साहब राम मांझी के घर में रहा करते थे.
जमीन के लिए पुत्रों ने दे दी है एनओसी
उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्यों और आंदोलन की रणनीति बनाते थे. बताया जाता है कि पार्क के निर्माण में स्वर्गीय साहब राम मांझी की भी जमीन जाएगी. जिस पर उनके पुत्रों ने एनओसी दे दिया है. यह इलाका टुंडी विधानसभा क्षेत्र में आता है. इस पार्क में लेजर फाउंटेन, फब्बारा आदि भी लगाए जाएंगे. यह पार्क राज्य में एक नए पर्यटन स्थल के रूप में सामने होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments