टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई. इसका शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को किया. प्रधानमंत्री मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जेवर एयरपोर्ट पहुंचे. शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित भी किया. जेवर एयरपोर्ट कई मायनों में खास माना जा रहा है.  जानिए इस एयरपोर्ट से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण बातें-

  1. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के अनुसार इस एयरपोर्ट के बनने से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
  2. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से करीब 72 किमी की दूरी पर और नोएडा से 40 किमी दूरी पर बन रहा है. प्रस्तावित योजना के अनुसार इस एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा होने की संभावना है. मजेदार बात यह है कि इसी साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं.
  3. इस एयरपोर्ट के पहले फेज के निर्माण में 10,050 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी. इस एयरपोर्ट के क्षेत्रफल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1300 हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्र में फैले इस एयरपोर्ट को लगभग 2 करोड़ यात्रियों द्वारा इसका उपयोग किया जाएगा.
  4. इस एयरपोर्ट को पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर की भागीदारी के साथ विकसित किया जा रहा है. निर्मित होने के बाद यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
  5. उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट की बात करें तो नोएडा एयरपोर्ट, यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. यूपी में अभी आठ हवाई अड्डे चालू हैं, जबकि 13 हवाई अड्डों और सात हवाई पट्टियों को अभी विकसित किया जा रहा है. ये सभी निर्माण पूरा होने के बाद यूपी देश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएगा.