टीएनपी डेस्क (TNP DESK) लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पांच लोगों के घायल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
मची अफरा-तफरी
जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, कोर्ट परिसर में काफी तादाद में लोग थे. घटना के बाद कोर्ट में अफरा तफरी मच गई. कोर्ट रूम में रीडर्स कमरे के करीब के वॉशरूम में ब्लास्ट होने की बात बताई जा रही है.ब्लास्ट के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पर इसकी तीव्रता बहुत अधिक थी. ब्लास्ट के कारण नीचे की मंजिलों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. पुलिस ने इलाके को खाली करा दिया है. फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं.
Recent Comments