कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार में राजद समर्थित mlc प्रत्याशी कुंदन कुमार के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटिहार पहुंचे और बरारी प्रखंड के बरेटा जेएनसी हाई स्कूल के मैदान में पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधन करते हुए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा और सरकार पर जमकर हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बन गई थी, लेकिन हमलोगों के साथ रात के अंधेरे में बेइमानी की गई. हमारे जीते हुए प्रत्याशी को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने वोट उन्हें इसलिए दिया था ताकि वे बेरोजगारी हटाने, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाला एक मजबूत और काम करने वाला सरकार बनाए. मगर, अब महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है, पेट्रोल और डीजल सौ के पार और गैस सिलिंडर हजार के पार हो चुका है. भाजपा वाले को महंगाई अब डायन नहीं लगती है बल्कि महबूबा और भौजाई लग रही है. इतना ही नही किसानों को अब बीज, यूरिया खाद भी नहीं मिलता है. हर जगह भ्रष्टाचार है चरम पर है.
"बिहार में हर तरफ फर्जीवाड़ा हो रहा है"
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में सनीलियोन पास हो जाती हैं. सनीलियोन कब परीक्षा देने बिहार आई थी? बिहार में सिर्फ फर्जीवाड़ा चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर 5 विधायक कम तो जाए तो एनडीए की सरकार गिर जायेगी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने ही मुझे इतनी ताकत दी है कि मैं सरकार को ललकार सकता हूं. मेरे ललकारने पर मुख्यमंत्री विधानसभा से भाग जाते हैं.
Recent Comments