टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सिन को अपने कोवैक्स प्रोग्राम से हटा दिया है. WHO की तरफ से शनिवार को हुई, इस कार्रवाई के बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने स्पष्टीकरण जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि कोवैक्सिन कोविड से सुरक्षा देने के लिए पूरी तरह सुरक्षित होने के साथ असरदार भी है.  जिन लोगों ने कोवैक्सिन के डोज लिए हैं, उनके वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र भी वैलिड हैं. इधर, कंपनी ने फिलहाल कोवैक्सिन का प्रोडक्शन स्लो कर दिया है इसका कारण सरकार को दिए जाने वाले डोज की संख्या पूरा हो जाना बताया गया है.

बायोटेक प्रवक्ता ने कहा आने वाले समय में इसे अपडेट तरीके से लाएंगे

हैदराबाद में भारत बायोटेक के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी फैसिलिटी ऑप्टिमाइजेशन के लिए कोवैक्सिन के प्रोडक्शन को धीमा कर रही है. आने वाले समय में हम इसे अपडेटेड वर्जन में लाएंगे. इसके लिए कंपनी इसके रखरखाव, निर्माण प्रक्रिया और स्टोरेज सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. पिछले साल के दौरान निरंतर उत्पादन के चलते सभी मौजूदा सुविधाओं को कोवैक्सिन के निर्माण के लिए अपडेट किया गया था.

भारत बायोटेक ने यह भी कहा है कि कोवैक्सिन की गुणवत्ता से किसी भी समय समझौता नहीं किया गया. कोविंद -19 के आपातकाल में बचाव के लिए कोवैक्सीन सबसे प्रमुख दवा रही थी. वैक्सीन बनाने के लिए कंपनी ने सारे मापदंड कठोर रखे थे. कंपनी ने साफ किया  कि वह ग्लोबल डिमांड के हिसाब से सुधार और विकास की प्रोसेस को जारी रखेगी.

रिपोर्ट: किक्की सिंह